इंडिया टुडे सर्वेक्षण में डीएवी कॉलेज को मिला सर्वोत्तम कॉलेजो की सूची में स्थान

0
980
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 June 2019 : इंडिया टुडे अपने विशेषांक ‘द बेस्ट कॉलेज ऑफ़ इंडिया’ द्वारा भारत के सर्वोत्तम कॉलेज की सूचि जारी की है। फरीदाबाद शहर से एन एच 3 स्थित  डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज को स्थान मिला है।

कॉलेज के बी.सी.ए. विभाग को “इनटेक क़्वालिटी एंड गवर्नेंस, एकेडमिक एक्ससेलेन्स, इंफ्रास्ट्रक्चर  एंड लीविंग एक्सपीरियंस, पर्सनाल्टी एंड लीडरशिप डेवलपमेंट, कैरियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमैंट, ऑब्जेक्टिव स्कोर एंड पर सैपच्युअल  स्कोर जैसे मानदंडों  पर अर्जित अंको के साथ भारत सर्श्रेष्ठ कॉलेजो की सूची में 77वां स्थान  प्राप्त  हुआ है। साथ ही बी.सी.ए  को सबसे न्यूनतम फीस लेने वाले  भारत के  टॉप 5 कॉलेजो की सूची द्वितीय स्थान  प्राप्त हुआ है। “द बेस्ट वैल्यू फॉर मनी” श्रेणी में भी  टॉप 5 कॉलेजो  में डी.ए.वी. शतब्दी कॉलेज ने दूसरा स्थान अर्जित किया है।

एम. डी . आर. ए . बेस्ट कॉलेज सवेर्क्षण की रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज के  विज्ञानं विभाग  को भारत के  सर्श्रेष्ठ कॉलेजो में 105वां स्थान प्राप्त हुआ है वही दूसरी और सबसे कम ट्यूशन  फीस लेने के मामले में भारत के टॉप 5 कॉलेजो में डी.ए.वी. कॉलेज ने द्वितीय स्थान अर्जित किया है।

पिछले सत्र में भी कॉलेज के बी बी ए विभाग को इंडिया टुडे सर्वेक्षण में स्थान मिला था।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने इस खास उपलब्धि पर बी .एस. सी. विभाग की टीम एवं बी.सी. ए. विभाग कॉओडीनेटर डॉ सुनीति आहूजा व  समस्त टीम को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here