कॉलेज के बी.सी.ए. विभाग को “इनटेक क़्वालिटी एंड गवर्नेंस, एकेडमिक एक्ससेलेन्स, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लीविंग एक्सपीरियंस, पर्सनाल्टी एंड लीडरशिप डेवलपमेंट, कैरियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमैंट, ऑब्जेक्टिव स्कोर एंड पर सैपच्युअल स्कोर जैसे मानदंडों पर अर्जित अंको के साथ भारत सर्श्रेष्ठ कॉलेजो की सूची में 77वां स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही बी.सी.ए को सबसे न्यूनतम फीस लेने वाले भारत के टॉप 5 कॉलेजो की सूची द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। “द बेस्ट वैल्यू फॉर मनी” श्रेणी में भी टॉप 5 कॉलेजो में डी.ए.वी. शतब्दी कॉलेज ने दूसरा स्थान अर्जित किया है।
एम. डी . आर. ए . बेस्ट कॉलेज सवेर्क्षण की रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज के विज्ञानं विभाग को भारत के सर्श्रेष्ठ कॉलेजो में 105वां स्थान प्राप्त हुआ है वही दूसरी और सबसे कम ट्यूशन फीस लेने के मामले में भारत के टॉप 5 कॉलेजो में डी.ए.वी. कॉलेज ने द्वितीय स्थान अर्जित किया है।
पिछले सत्र में भी कॉलेज के बी बी ए विभाग को इंडिया टुडे सर्वेक्षण में स्थान मिला था।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने इस खास उपलब्धि पर बी .एस. सी. विभाग की टीम एवं बी.सी. ए. विभाग कॉओडीनेटर डॉ सुनीति आहूजा व समस्त टीम को बधाई दी।