Faridabad News, 21 June 2021 : योग एक शारीरिक, मानसिक और साधना है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। यह शरीर और मन की एकता का प्रतीक है। इस आह्वान पर यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली (UNGA) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (डीएवीएम) सेंटर फॉर एनवायरमेंटनेडीएवीआईएम के रोटरेक्ट क्लब के सहयोग से 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 21 जून 2021 को इस दिन को मनाया गया। दिन के ट्रेनर योगाचार्य श्याम सुंदर जी,उत्तर भारत के राष्ट्रीय योग निरीक्षक थे। वर्तमान में वह योग विज्ञान में पीएचडी स्कॉलर हैं। वह वैदिक जीवन योग और ध्यान केंद्र फरीदाबाद के संस्थापक हैं ।सत्र की शुरुआत कुछ आसनों, क्रियाओं, मुद्रास और प्राणायाम के बाद हुई, जिससे संकाय और कर्मचारियों ने ऊर्जावान महसूस किया।
डॉ रितु गांधी अरोड़ा स्थानापन्न प्राचार्य ने जीवन शैली से संबंधित रोगों के इलाज में योग की प्रभावकारिता पर जोर दिया और नियमित आधार पर योग का अभ्यास करने की कसम खाई। उन्होंने पर्यावरण केंद्र की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम गुलाटी और उनकी टीम की सदस्य सुश्री वंदना जैन, डॉ निधि तुरान, सुश्री नेहा शर्मा और डॉ गीतिका खुराना के प्रयासों की सराहना की। डॉ नीलम गुलाटी ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे योग इन सहविद समय में जीवन रक्षक साबित हुआ है और किसी को स्वास्थ्य शरीर और आत्मा के लिए प्रतिदिन योग का अभ्यास करना चाहिए।