डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमसीए छात्रों के लिए इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन

0
591
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सहयोग संसाधन प्रकोष्ठ ने फ्रॉयो टेक्नोलॉजीज के सहयोग से 4 अगस्त, 2021 को एमसीए छात्रों के लिए इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया। फ्रोयो टेक्नोलॉजीज डेटा साइंस, एआई कंसल्टेंसी और एंटरप्राइज वेब डेवलपमेंट के कारोबार में अग्रणी है। इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान वे उद्योग की जरूरतों के अनुसार युवा प्रतिभाओं को तैयार करने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए संस्थान परिसर में छात्रों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया। 

शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को तकनीकी टेलीफोनिक दौर का सामना करना पड़ेगा। चयनित छात्रों को मुफ्त इंटर्नशिप मिलेगी और उन्हें लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा। एमसीए के लिए इंटर्नशिप ड्राइव के पहले दौर में 7 छात्रों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया । डॉ. रितु गांधी अरोड़ा  ने डॉ. पूजा कौल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट रिसोर्स सेल की टीम के सदस्य सुश्री पूजा सचदेवा, डॉ. जूही कोहली, हरीश वर्मा व सुश्री रूची धुन्ना के प्रयासों की सराहना की और डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को यह अवसर देने के लिए फ्रोयो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here