डीएवी एनटीपीसी की छात्रा हिमांशी ने किया विद्यालय व परिवार का नाम रोशन

0
477
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Aug 2022 : डीएवी एनटीपीसी की छात्रा हिमांशी ने JEE Mains में 99.145 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। गतवर्ष हिमांशी शर्मा ने 12वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। हिमांशी की सफलता पर बधाई देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अरोड़ा जी ने हिमांशी को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि हिमांशी बहुत ही प्रतिभागाती परिश्रमी, मेधावी व कर्तव्यनिष्ठ छात्रा है। यह उसके निरंतर अभ्यास व अथाह परिश्रम का ही फल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह भविष्य में एक अच्छा मुकाम हासित करेगी तथा अपने विद्यालय और माता पिता का नाम आसमान की बुलंदियों तक पहुँचाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here