Faridabad News : ज्ञात हो कि 7 अप्रैल को पुलिस कमिश्रर अमिताभ ढिल्लों आईपीएस द्वारा इस स्कूल का उदघाटन किया गया था। स्कूल के छात्र नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। मुख्याध्यापिका हेमा अरोड़ा ने बताया कि बच्चों में राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्साहित है। स्कूल का यह बाहर पहला कार्यक्रम है। 9 अप्रैल से यहां नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है। यह पुलिस विभाग में कार्यरत सहित अन्य सभी के लिए स्कूल हैं। इसमें पुलिस सहित सामान्य अभिभावक भी अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं छात्रों ने बेहतर तैयारी की है। मौजूदा समय में यहां पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई हो रही है। इसमें 200 छात्र हैं। यह स्कूल सेक्टर 30 स्थित पुलिस लाइन में है।