डीएवी स्कूल ने मनाया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस

0
2426
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 22 Dec 2018 : एन.एच .-3 स्थित डी. ए . वी पब्लिक स्कूल में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस मनाया गया। इसमें कक्षा सेकेण्ड-बी के विद्यार्थी मुदित व सलोनी ने मंच का संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया व अपने सुविचार प्रस्तुत किये।छात्र-छात्राओं ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन से सम्बंधित झलक प्रस्तुत की, जिसमें स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी दयानंद जी का शिष्य बनना, स्त्री शिक्षा पर बल देते हुए गुरुकुल की स्थापना करना, लोगो को आर्य बनाना व हवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोई भी बच्चा तभी उन्नति कर सकता है जब उसके अंदर संस्कार होंगे। विद्यार्थियों की प्रस्तुति को देखकर सारा वातावरण तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत प्रधानाचार्या ज्योति दहिया ने बच्चों को स्वामी दयानंद व स्वामी श्रद्धानंद जी के मार्ग पर चलने पर बल देते हुए उन्होंने कहा की हमें आपसी प्रेम व भाई- चारे की भावना से रहना चाहिए और सभी धर्मों का आदर करना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here