डीएवी शताब्दी कॉलेज 8वीं बार बना इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल चैंपियन

0
777
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Nov 2019 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित ‘इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल’ में ओवरऑल ट्रॉफी पर डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में आठवीं बार कब्जा किया| इस दिन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में गुरुग्राम सोनीपत और रोहतक तीन क्षेत्रो के कॉलेजो ने कुल 40 इवेंट्स में भाग लिया। कॉलेज के प्रोफेसर मुकेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर गीत, संगीत, नृत्य, थिएटर, ललित कला का बेहतरीन नजारा देखने को मिला| ग्रुप सॉन्ग जनरल, सिंग फॉर पेरेंट्स , माइम, मिमिक्री क्लासिकल, इंस्ट्रुमेंटल, तबला, क्लासिकल म्यूजिक, वोकल कव्वाली, पेंटिंग, ऑर्केस्ट्रा, संस्कृत डिक्लेमेशन, संस्कृत श्लोक उच्चारण, गजल और कोलाज आइटम्स में डीएवी शताब्दी कॉलेज में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जनवरी 2020 में अमृतसर में होने वाले नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतिस्पर्धा के लिए अपना नाम दर्ज करा लिया। इसी के साथ जनरल डांस और रंगोली प्रतिस्पर्धा में द्वितीय पुरस्कार और पोस्टर हरियाणवी ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, डिबेट हिंदी, स्किट, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार जीतकर चैंपियनशिप की टॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया। वही सोनीपत का जीबीएम गर्ल्स कॉलेज फरान ओवरऑल चैंपियन रनरअप और 40 इवेंट्स के विजेताओं को मुख्य अतिथि इंफॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क (इनफिलवनेट) के निदेशक प्रोफेसर जे पी सिंह जुड़ैल, विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अभिनेता एवं संस्कृति कर्मी यशपाल शर्मा और एमडीयू के कुलपति प्रफेसर राजवीर सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर राजकुमार डायरेक्टर डॉ जगबीर राठी आदि मौजूद रहे। इससे पहले जोनल यूथ फेस्ट में भी डीएवी शताब्दी कॉलेज ने १२वीं बार ओवरआल चैपियनशिप ट्रॉफी पर जीत दर्ज करते हुए इंटेरजोनल में अपना जगह बनाया था| जोनल यूथ फेस्टिवल में १९ प्रथम, १२ द्वितीय और ३ तीसरा स्थान प्राप्त किया था| कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की इस अद्भुत उपलब्धि पर सभी विजेताओं और इमा टीम के सदस्यों को बधाई व् शुभकामनायें दी| इमा इंचार्ज डॉ सुनीति आहूजा, डीन इमा मुकेश बंसल, डिप्टी डीन इमा रवि कुमार के नेतृत्व को भी प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने सराहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here