डीएवी शताब्दी कॉलेज ने विश्व एड्स दिवस पर एक जागरुकता अभियान चलाया

0
812
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Dec 2020 : डी.ए.वी. षताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में विष्व एड्स दिवस पर एक जागरुकता अभियान चलाया गया। विदित हो कि दिनांक एक दिसम्बर को प्रतिवर्श विष्व भर में एच.आई.वी. एड्स से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी उपलक्ष्य पर कॉलेज की यूथ रेड क्रास इकाई ने बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद के साथ मिलकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एड्स, कोविड-19, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डीज़ीज़ेस तथा रक्तदान इत्यादि विशय पर कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। बी.के. अस्पताल से एच.आई.वी. ऐडस के काउँसेलर श्री कृश्ण कुमार, लैब टेक्नीषियन श्री सुरेन्दर तथा मलअीपर्पस हेल्थ वर्कर के रुप में श्री विकास तथा श्री भीम उपस्थित हुए। एच.आई.वी. ऐडस पर व्याख्यान के पष्चात छात्र-छात्राओं के एड्स संबंधी जानकारियां देने के लिए प्रकाषित सामग्री भी वितरित की गई। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ.सविता भगत ने छात्र-छात्राओं को न केवल कोविड-19 अपितु ऐडस जैसी घातक एवं तीव्र संक्रमण वाली बीमारियों से सचेत रहने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ.निरज सिंह, यूथ रेड क्रॉस काउॅँसीलर डी.ए.वी. कॉलेज भी ने कार्यक्रम के आयोजन में सोषल डीस्टेसिंग तथा मास्क पहने रहने पर भी जोर दिया तथा अपने व्याख्यान में सम्पूर्ण विष्व तथा खासतौर से अफ्रीका, यूरोप, एषिया महाद्वीप पर तीव्रता से फैलते संक्रमण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में इस विशय पर खुल कर लोगों को षिक्षित करने की आवष्यकता है। समाज के अधिकंाष लोग अब भी ऐडस जैसे विशय पर कम जानकारी की वहज से न केवल भ्रमित रहते हैं बल्कि कुंठा, भेदभाव तथा लापरवाही से भारत में कई आंकड़े सामने नहीं आ पाते तथा समाज के भीतर ही भीतर बढ़ भी सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here