डीएवी शताब्दी कॉलेज को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्राप्त हुआ सर्वोच्च पुरस्कार

0
860
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Dec 2019 : एक हरियाणा एन यू एन सी सी तिकोना पार्क, एन आई टी-2 फरीदाबाद के द्वारा चलाये गये 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्व-विद्यालयों के एन सी सी कैडेट्स ने स्वच्छता और स्वास्थप्रद गतिविधियों में भाग लिया| 1 दिसंबर को कल “क्लीननेस डाइव ” के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| कार्यक्रम के समापन पर स्कूलों के वर्ग में डीपीएस फरीदाबाद और कॉलेज एवं विश्व-विद्यालयों के वर्ग में डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत किया| डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के कैडेट्स ने फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों पर जाकर मास अवेयरनेस रैली, टॉक स्पीच, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान, प्लॉगिंग, हेव्ड्वॉश डे सेलिब्रेशन, पब्लिक पार्को की सफाई की और “प्लास्टिक वैस्ट मैनेजमेन्ट” पर सेमिनार आयोजित किया| कैडेट्स की भागीदारी में समाज में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए लोगों में जागरूकता जगाने का प्रयास किया| कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश अहूजा ने इस उपलब्धि पर कैडेट्स को शाबाशी देते हुए उनके प्रयास की सराहना की| उन्होंने बॉयज विंग के सी डी ओ मिस्टर रवि कुमार और गर्ल्स विंग की ए एन ओ मिस सुनीता डूडेजा के प्रयास और निर्देशन की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी| लेफ्टिनेंट कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अजय राज पुरोहित ने भी डी ए वी कॉलेज को बधाई दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here