Faridabad News, 06 Aug 2020 : मेहरचंद महाजन डी ए वी महिला कॉलेज चंडीगढ़ द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन अंतर् महाविद्यालय शोलोकोच्चारण एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष के लगभग 36 महाविद्यालयों ने भाग लिया| डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद की संस्कृत विभाग तृतीय वर्ष की छात्रा निशा रानी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे भारत में महाविद्यालय का नाम रोशन किया| इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ सविता भगत ने छात्रा निशा एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा को बधाई दी तथा संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की संस्कृत भाषा संसार की प्राचीनतम भाषा है तथा सभी भाषाओ की आधार भाषा है। भारतवर्ष की संस्कृति और संस्कार संस्कृत भाषा पर ही आश्रित है। हमे इस भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रयत्न करते रहने चाहिए| उन्होंने डॉ. अमित शर्मा को समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहने के लिए कहा|