Faridabad News, 10 Feb 2020 : अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में 3 से 7 फरवरी तक चले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के फोटोग्राफी वर्ग में डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद की छात्रा अथीरा रवि ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया| राष्ट्रीय युवा महोत्सव में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए डी ए वी शताब्दी कॉलेज ने यह पुरस्कार प्राप्त किया | एम डी यू ,रोहतक को दो प्रतिस्पर्धाओं में पुरस्कार प्राप्त हुआ जिसमें से एक डी ए वी शताब्दी कॉलेज ने जीता | इससे पूर्व इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ जोन के अंतर्गत अमृतसर में भी अथीरा रवि ने पुरस्कार प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त किया| नोएडा में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 5 मंडलों में से कुल 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें से अथीरा रवि ने नोर्थ जोन से भाग लेकर एम डी यू, रोहतक के लिए पुरस्कार जीता | गत वर्ष भी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में एम डी यू ,रोहतक से तीन इवेन्ट्स में डी ए वी शताब्दी कॉलेज के ही छात्रों ने भाग लिया था और तीनों इवेन्ट्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतकर डी ए वी कॉलेज का नाम पूरे भारत में ऊंचा किया | कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विशेष रूप से अथीरा रवि को शाबाशी दी | डॉ आहूजा ने छात्रा अथीरा की इस उपलब्धि को कॉलेज के लिए अत्यंत गौरव का विषय बताया और समाज में लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे अवसर देने का संदेश दिया| इस अवसर पर ईमा डीन मुकेश बंसल इन्चार्ज डॉ सुनीति आहूजा और डिप्टी डीन रवि कुमार ने भी सभी छात्रों को और उनके टीम इन्चार्ज को शुभकामनाएँ दी और अगले वर्ष भी इस विजयी परचम को लहराने की इच्छा जाहिर करते हुए और अच्छे प्रदर्शन करने की अपेक्षा की |
Home Breaking News राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र ने जीता पुरस्कार