डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता रैली का आयोजन

0
2042
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Sep 2018 : एन एच 3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के छात्र-छात्राओं ने एक मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की। जिसके द्वारा एन.आई.टी. 3 क्षेत्र में मार्च करके मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीश आहूजा जी ने कॉलेज के न्यू वोटर एवं फ्यूचर वोटर क्लब के संयोजक डा. नीरज सिंह तथा अन्य मेम्बर्स को इस रैली के लिए प्रोत्साहित किया एवं स्वयं खडे़ होकर उनका उत्साहवर्धन किया। विदित हो कि इस रैली केा आयोजित कराने का निर्णय जिला निर्वाचन कार्यालय की सहमति से लिया गया एवं इसमें विशेष तौर पर कॉलेज के एन.सी.सी., एन. एस.एस. तथा अन्य कई विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों ने भाग लिया। कॉलेज से प्रो. मुकेष बंसल, प्रो.रवि कुमार, सुनीता डूडेजा, सरोज कुमार, लेखराज, ई.एच.अंसारी, पंकज ने विद्यार्थियों का नेतृत्व करते हुए इस रैली में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में नारों की तख्तियां लेकर मतदान के पक्ष में उत्साहपूवर्क नारे लगाए।

कॉलेज के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसके कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस रैली को भी शामिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here