शपथ दिलवा कर डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने पावटा के ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरुक

0
1780
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : एनएच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने गांव पावटा में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप स्कीम 2018 के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ रहने से किस तरह बीमारियों से दूर रह सकते हैं। लंबी उम्र पा सकते हैं। छात्रों ने स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से भी गांव वासियों को अवगत कराया। इस अवसर पर छात्रों के साथ साथ गांव वासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप स्कीम के तहत डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र गांव पावटा में विभिन्न तरह की गतिविधियां कर गांव वासियों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बना रहे हैं। इसके अंतर्गत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रेणी स्वछता के लिए शपथ दिलवाया गया। कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर रवि कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही अनमोल धन है।  इसके बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। छात्रों के साथ साथ गांववासी भी इसके प्रति संवेदनशील हो रहे हैं। साथ ही इसे लेकर इनमें जागरूकता भी आ रही है। कार्यक्रम का आयोजन पावटा गांव के सरकारी स्कूल में किया गया। इस अवसर पर पंकज शर्मा सरोज कुमार आनंद सिंह अनिल कुमार स्कूल की प्रिंसिपल सरला गांव के सरपंच जियाराम पंचायत मेंबर चौधरी तेजवीर भड़ाना शमशेर भड़ाना रणवीर आदि उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here