Faridabad News, 22 March 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एमडीयू रोहतक के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।यह कार्यक्रम 28 फरवरी 2021 को ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किया गया था। हमारे छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने में काफी उत्साह दिखाया।कविता पाठ में बीएससी प्रथम वर्ष की प्रज्ञा खरबंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
परिणाम घोषित होने के बाद विजेता को 600 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
डॉ संजीव शर्मा, प्रिंसिपल डायरेक्टर और वाइस प्रिंसिपल एंड रजिस्ट्रार डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने गौरवान्वित विजेता, प्रतिभागियों, डॉ पारूल नागी, सांस्कृतिक समिति की डीन और टीम के सदस्यों डॉ रश्मि भार्गव, डॉ शोभा भाटिया, डॉ धृति आहूजा, सुश्री कनिका दुग्गल, सुश्री रितु गौतम, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री भावना खत्री और प्रिंस आहूजा के प्रयासों की सराहना की जिन्होने मार्गदर्शन के साथ-साथ उन्हें इस तरह मेगा इवेंट्स मे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मीडिया के सहयोग के लिए सुश्री रीमा नांगिया, डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना जैन को धन्यवाद दिया।