February 19, 2025

दिन रात सडक़ पर डयूटी दे रहे पुलिकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया

0
205
Spread the love

Faridabad News, 05 April 2020 : लॉकडाऊन के चलते पिछले कई दिनों से जनता की सुरक्षा में दिन रात सडक़ पर डयूटी दे रहे पुलिकर्मियों को आज इनसो जिला चेयरमेन एवं जननायक जनता पार्टी के युवा नेता रवि शर्मा ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। रवि शर्मा ने गुडयिर चौक, तीन सेक्टर पुल के पास,वाईएमसीए के पास व अन्य कई नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों को माला पहनाने के साथ साथ उनका हौंसला भी बढ़ाया। रवि शर्मा ने कहा कि सेवा,सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ कर रही है पुलिस क्योकि एक तरफ तो पुलिस शहर के चौक-चौराहों,सडक़ों और गलियों में डटी हुई है लोगों की सुरक्षा के लिए ताकि वो घरों से ना निकले तो दूसरी तरफ यही पुलिस भूखें और बेसाहाराओं को भोजन और राशन उपलब्ध करा रही है। रवि शर्मा ने कहा कि आज पुलिस की छवि लोगों में बदली है,क्योकि पहले लोग सोचते थे कि पुलिस नाकों पर सिर्फ पैसे वसूलती है जबकि आज तो सडक़े सुनसान पड़ी हुई है फिर भी पुलिस नाकों पर भूखें प्यासे खड़ी हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *