Faridabad News, 13 Oct 2018 : इंडिया अंडर-19 टीम के एशिया कप जीतने पर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पूर्व क्रिकेटरों ने फिल्डिंग कोच विजय यादव को बधाई दी है। विजय यादव को एशिया कप के लिए अंडर-19 टीम में फिल्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। बंगलादेश में आयोजित हुए एशिया कप में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था। विजय यादव हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच है। डीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया ने कहा कि फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है कि विजय यादव के नेतृत्व में इंडिया अंडर-19 की टीम ने एशिया कप में जीत हासिल की। क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि अंडर-19 टीम की फिल्डिंग को मजबूत करने के लिए विजय यादव ने काफी बारीकी से काम किया। क्रिकेट प्रशंसक और रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने भी विजय यादव को भारतीय टीम की जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोहित शर्मा और राहुल तेवतिया आगे भी फरीदाबाद के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधत्व करेंगे। एसोसिएशन के सदस्य रविंद्र मक्कड़ और केपी तेवतिया ने विजय यादव को जीत की बधाई देते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विजय यादव ने मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, प्रमोद चंदीला, अरुण चपराना, चंदर पाल सैनी, राहुल दलाल जैसे खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाया है। एसोसिएशन के सदस्य नरेश कुमार और मनोज भारद्वाज ने कहा कि विजय यादव न सिर्फ फिल्डिंग बल्कि युवाओं की बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी बेहतर तरीके से तराशते हैं।