February 20, 2025

डीसीए फरीदाबाद टीम ने महेंदरगढ़ टीम को 10 विकेट से हराया

0
27
Spread the love

Faridabad News : महेन्द्रगढ़ में बाबा जयराम दास क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर अंडर 14 स्टेट क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और महेन्द्रगढ़ टीम के बीच खेला गया और इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को तीसरी जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच अनिकेत की कोचिंग में लगातार तीसरी बार टीम जीती । और बताया टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मजबूती दे रहे हैं यह मैच 40 – 40 ओवर का था I महेन्द्रगढ़ टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्ल्बजी करने का निर्यण लिया

महेंद्रगढ़ टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए महेन्द्रगढ़ टीम ने 26.2 ओवर में 10 विकेट पर 79 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए तरुण शर्मा ने 17 रन ,देव राव ने 27 रन बनाए आयुष ने 5 रन बनाए

डीसीए फरीदाबाद टीम की और से गेंदबाजी करते हुए विनय बिसला ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए पियूष गिरधर ने 7 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और नमन शर्मा ने 2 विकेट लिए और गर्व अरोड़ा ने 1 विकेट लिए ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए फरीदाबाद की टीम ने 5 ओवर में बिना विकेट गवाए पर 80 रन बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शौर्य सिंह ने 19 गेंदों पर 38 नाबाद रन बनाए और तन्मय श्रीवास्तव ने 10 गेंदों पर 21 नाबाद रन बनाए और शौर्य सिंह ओर तन्मय श्रीवास्तव की धमाकेदार बल्लेबाजी और पीयूष गिरधर की घातक गेंदबाजी से डीसीए फरीदाबाद टीम ने जीत हासिल की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *