Faridabad News : पुलिस उपायुक्त डीसीपी विक्रम कपूर ने कहा कि 2 अप्रैल को हुए उप्रदव में पुलिस ने ठोस कार्यवाही करते हुए 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज किए हैं, जिनकी पुलिस ने पहचान कर ली है। इसके अलावा सैंकड़ों अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी वीडियो एवं फोटोग्राफी के माध्यम से पहचान की जा रही है। उक्त वक्तव्य श्री कपूर ने आज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा उनको दिए गए ज्ञापन के माध्यम से की गई मांग के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी तरह के उप्रदव से निबटने में सक्षम है और किसी भी हालत में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो किसी भी जाति से सम्बंध रखते हों। इस मौके पर पन्हैड़ा खुर्द निवासी डी के शर्मा ने भी डीसीपी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और उनको वीडियो उपलब्ध कराया, जिसमें दोषियों द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि उन्होंने इससे पूर्व डीसी से मिलकर भी ज्ञापन सौंपा है और आज उन्होंने डीसीपी विक्रम कपूर को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भविष्य में ऐसे उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत्त रहे, ताकि किसी भी तरह की जान-मान की हानि एवं संपत्ति के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हमें भी अपना कर्तव्य निभाते हुए एक पढ़े-लिखे समाज की अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर हिंसात्मक प्रतिक्रिया के बजाय बातचीत से समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें