Faridabad News, 29 Sep 2018 : आने वाले में दिनों में त्योहारों का मौसम देखते हुए DCP NIT विक्रम कपूर ने व्यापारी एकता मंच के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक का आयोजन व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल व उनकी टीम ने किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि विक्रम कपूर जबकि उनके साथ SHO कोतवाली भारत भूषण भी मौजूद थे। सबसे पहले मंच के सदस्य कारियो ने DCP का स्वागत बुक्के दे के किया और उनको सॉल उड़ाई। बैठक के दौरान प्रधान अजय नौनिहाल ने बढ़ते हुए अपराधों पर चिंता व्यक्त की और पिछले दिनों मार्केट नंबर 1 स्तिथ हरियाणा प्रोविजन स्टोर पर हुई लूटपाट के बारे में DCP को अवगत कराया जिसपर DCP ने मौके पर ही उक्त केस की जाँच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। व्यापारी एकता मंच के पद अधिकारीयों ने DCP से मार्केट की परेशानियों के बारे में बताया और कुछ समस्यांए बताई जिनमे रोड पर रेडी हटाना, रोड़ पर लगे रिंग हटाना व सड़क के बीचो बीच लगी फ्रूट की रेड़ी हटाना। इसके अलावा शनिवार व रविवार को एक्स्ट्रा राइडर चलवाना व दुर्गा शक्ति पुलिस को मार्केट में पैदल मार्च करवाना, दुकान दारों, किरायेदारों व मार्किट में काम कर रहे नौकरों की वेरिफिकेशन करवाना अदि शामिल था। इसके अलावा प्रधान अजय नौनिहाल ने बताया की एक दो चौक पर अवैध रूप से ऑटो खड़े हो जाते है व चौक पर लगी हुई लालबत्ती भी काम नहीं करती जिससे ट्रैफिक बड़ जाता है। चौक पर अधिक पुलिस कर्मी की मांग रखी व मार्किट में बहार से आये हुए दुकानदारों द्वारा महिलाओं के ऊपर दो अर्थी आवाजे लगाना बंद कराया जाए व मार्केट में हेलमेट पहने व्यक्ति एवं मुँह ढके व्यक्ति पर प्रति बंद लगाया जाये। इसके लिए पुलिस मार्किट में जगह जगह बोर्ड लगाए। व्यापारी एकता मंच की सभी शिकायत सुनने के बाद DCP ने आश्वासन देते हुए कहा की वह जल्द ही पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों से मिलकर सभी शिकायतों का निवारण करेंगे। DCP विक्रम कपूर व SHO कोतवाली भारत भूषण ने व्यापारियों के साथ मिलकर मार्केट न0 1 में पैदल दौरा किया और सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। इस मौके पर कैलाश नरूला, सुंदर मल्होत्रा, श्याम बंगा, कल्लू चौधरी, कुलदीप गुलाटी, कमल गौतम, दिनेश मट्टा, मनीष जैन, अमित खत्री, विनोद अरोड़ा, धूप अहिजा, भाटिया सौन्द, तनुज अरोड़ा, कैलाश ग्रोवर, बलविंदर सिंह, राजेश रात्र , अनूप अरोरा, हरबंस लाल, हकम आहूजा, सुन्दर भाटिया, संजय कुकरेजा, राजकुमार ढाल, विशाल शराफ, खेम बजाज, मन्नू, सतबीर, दान सिंह, J.P. गाँधी, भी मौजूद थे।