फरीदाबाद : 19th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच में डीडी क्रिकेट क्लब ने केसरी मार्वलस टीम को 41 रन से हराया। यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेन्द्र फागना ने बताया कि यह मैच 20 – 20 ओवर का था। ये मैच केसरी मार्वलस और डीडी क्रिकेट क्लब टीम के बीच खेला गया। डीडी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया गया टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए करण डेढ़ा ने 39 रन, नवाज ने 26 रन , सुमित अब्भी ने 23 रन, नितिन ने 21 रन बनाएI केसरी मार्वलस की ओर से गेंदबाजी करते हुए मन्नू भड़ाना और राहुल भड़ाना ने 2 -2 विकेट ली, आकाश ने 1 विकेट लीI इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केसरी मार्वलस की टीम ने 16.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि ने 24 रन, राजा ने 16 रन, मन्नू भड़ाना ने 13 रन बनाएI डीडी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए से सुमित अब्भी ने 3 विकेट, असद करण डेढ़ा व् दीपक ने 2- 2 ने विकेट लीI मैंन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार करण डेढ़ा को दिया गया (डीडी क्रिकेट क्लब)