दशहरा पर्व पर लें अपने अंदर छुपी बुराईयों को त्यागने का संकल्प : ललित नागर

0
1698
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Oct 2018 : शुक्रवार विजयादशमी के पावन पर्व पर युवा राजपुताना संगठन द्वारा एक विशाल हिंदुत्व विजय पर्व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। ओल्ड फरीदाबाद के खेड़ी पुल महाराणा प्रताप कुश्ती अखाड़ा से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकलती हुई महाराणा प्रताप भवन बल्लभगढ़ पहुंची। इसमें समाज से सभी वर्गों के हजारों की संख्या में नौजवानों ने भाग लिया। यात्रा का कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने अनेक स्थानों में भव्य स्वागत किया। यात्रा के प्रारंभ में महाराणा प्रताप कुश्ती अखाड़ा में फरीदाबाद केसरी जगवीर पहलवान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य रुप से तिगांव विधानसभा के विधायक ललित नागर, जिला परिषद चैयरमेन विनोद चौधरी, भाजपा नेता नीरा तौमर, अनिल प्रताप सिंह, डॉ हरेंद्र राणा, अमन गोयल, अजय राठौर, इनेलो नेता उमेश भाटी, देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण सैनी, फरीदाबाद मार्किट कमेटी चैयरमेन मुकेश शास्त्री, जिला परिषद सदस्य शेलेन्द्र सिंह, राजकुल सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष एस आर रावत, क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के अध्यक्ष राजेश रावत, प्रताप भाटी, तरुण राणा, कुँवर पाल,अमृता हॉस्पिटल से ब्रह्मचारी निजा अमृता चेतन्य स्वामी, टीम मिशन जागृति के प्रधान मलिक सहित फरीदाबाद ओल्ड की समस्त सरदारी मौजूद थी। विधायक ललित नागर ने अपने संबोधन में उपस्थितजनों को दशहरे की शुभकमनाएं देते हुए कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक इस त्यौहार पर हम सभी को अपने अंदर छुपी बुराईयों का त्याग करके अपने विचारों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब समाज में फैली बुराईयां दूरी नहीं होंगी, तब तक हम सभी को एकजुट होकर अपना दायित्व निभाना होगा। उन्होंने युवा राजपूताना संगठन द्वारा निकाली गई यात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया और शहर की अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्याे में बढ़चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया। डबुआ में शोभा यात्रा का स्वागत भाजपा नेता कवींद्र चौधरी एवं मुनेश पंडित सहित डबुआ की आर डब्ल्यू ए सहित सैकड़ों निवासियों ने किया। कार्यक्रम का समापन एक सभा के रूप में महाराणा प्रताप भवन बल्लबगढ़ में किया गया जहाँ इनैलो के अरविंद भारद्वाज, भाजपा नेत्री अनिता शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक कुमारी शारदा राठौर, पार्षद दीपक चौधरी, अधिवक्ता जे पी भाटी डूसू उपाध्याय शक्ति सिंह, पहलवान अनिल चौहान, राजकुमार गौड़, डूसू में छात्र नेत्री सोनिया ठाकुर, सतीश चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन संगठन के संरक्षक बीरेंद्र गौड़ ने किया। संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गौड़, स्थापना अध्यक्ष अनिल गौड़, उपाध्यक्ष गौरव भाटी,महासचिव संजीव चौहान, मीडिया प्रभारी योगेश चौहान, संगठन सचिव विनोद गौड़, प्रवक्ता खेमी ठाकुर, प्रचार सचिव रंजीत चौहान, कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र, सोनू ठाकुर, सोनू तौमर, खजान ठाकुर, राजेश, मोहित, गौरव पातली, सुरेश तौमर डबुआ, सुमंत सोलंकी, दीपक भाटी ओल्ड फरीदाबाद, प्रदीप भाटी टीम प्रह्लादपुर, नीरज भूपानी, अनूप सिंह सारन, रोहतास शेखावत डबुआ, मनीष गौड़, मुकेश सिंह, राजीव ठाकुर, हार्दिक गौड़ अजरौंदा एवं हरीश भाटी चांदपुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here