सांसे मुहिम द्वारा दीपक आजाद ने अपने दोस्त के जन्मदिन पर लगाए 101 पौधे

0
1342
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Sep 2020 : सांसे मुहिम के तहत गाँव हीरापुर में अपने दोस्त के जन्म दिन पर 101 पौधे रोप गाँव हीरापुर के जन सेवक दीपक आज़ाद ने दोस्ती पर एक मिसाल कायम करते हुए अपने मित्र धीरज कौशिक के जन्म दिन पर 101 पौधों रोपण कार्यकर्म रखा जिसमें दीपक आज़ाद ने बताया कि आज उनके परम मित्र धीरज कौशिक का जन्म दिन है जहाँ एक तरफ युवा अपने जन्म दिन पर दोस्तों के साथ नशा करके मनाता हैं वहीं आज से मैं अपने दोस्तों का जन्म दिन पौधा रोपण करके मना रहा हूं, वहीं गाँव के युवाओं ने भी शपथ ली वो भी अपने जन्म दिन और अन्य खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएंगे और आज उसी के तहत उन्होंने गाँव के मंदिर और शमशान भूमि में सांसे मुहीम तहत 101 पौधों का रोपण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार मौजूद रहे।

सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि वह वृक्ष बन सके।

इस मौके पर धीरज कौशिक, दीपक आज़ाद जन सेवक, जज्बा फाउंडेशन अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, ललित कुमार हरीश कौशिक, ललित कौशिक, विनोद, परवीन, साहिल, प्रदीप कौशिक, भगवत दयाल, गोविंद सुनील, तुषार आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here