शेमरॉक बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

0
1751
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Nov 2018 : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल को रंग-बिरगें फूलों, रंगोली और मिट्टी के खूबसूरत दीयो से सजाया गया था। नन्हें मुन्हें बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान स्कूल की वेशभूषा में बहुत सुन्दर लग रहे थे औैर सभी को अपनी और आर्कषित कर रहे थे। कार्यक्रम में भाग लेने आए अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस पावन अवसर पर स्कूल के नन्हें मुुन्हें बच्चों ने रंगारगं संास्कृतिक कार्यक्रम और रामायण पर आधारित लघु नाटिका पेश कर वहां उपस्थित अभिभावकों को अयोध्या नगरी के साक्षात दर्शन करा दिए। बच्चों ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण जी की अयोध्या वापिसी का सुदंर चित्रण कर सभी को मंत्र मुगध कर दिया। बच्चों द्वारा पेश की गई इस प्रस्तुति की वहां मौजूद सभी अभिभावकों ने खूब सराहना की और बच्चों की इस विलक्षण प्रतिभा के लिए देर तक सभागार में तालियां गूंजती रही। इस अवसर पर शेमरॉक बड्स स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन्हीं बच्चों में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, सीता और हनुमान विराजमान है। उन्होनें कहा कि आज हमें बच्चों को भारतवर्ष में मनाए जाने वाले त्यौहारों से अवगत कराना चाहिए ताकि बच्चें उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होनें कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति डा. बी.अरोड़ा ने हमेशा उन्हें सिखाया है कि स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि बच्चों में अच्छे गुण तभी आ सकते है जब हम उन्हें गुरूजनों, परिजनों व बड़ों का आदर करना सिखाएगें और साथ ही साथ प्रेम,भाईचारा और शांति का पाठ पढाएंगें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here