Faridabad : एयर इंडिया में बतौर कमर्शियल पायलट नियुक्त होने पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर हरियाणा गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों के साथ गांव तिगांव की बेटी दीपिका अधाना के निवास पहुंचे और उन्हें उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री नागर ने फूलों का बुक्के भेंट कर दीपिका को पायलट बनने पर शुभकामनाएं दी वहीं उनके परिवार को भी अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाने उनकी जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि दीपिaका ने यह उपलब्धि हासिल करके न केवल तिगांव बल्कि फरीदाबाद का नाम देशस्तर पर विख्यात किया है और पूरे तिगांव सहित फरीदाबाद के लोगों को इस बेटी पर नाज है। उन्होंने कहा कि इरादे अगर प्रबल हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, दीपिका ने, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पायलट तक का सफर तय किया और आज पूरे क्षेत्र को इस बेटी की उपलब्धि पर नाज है। पूर्व विधायक ललित नागर सहित हरियाणा गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने दीपिका को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिजनों को अपनी बेटी को इस लायक बनाने के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर हरियाणा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष चौ. जगबीर नागर, रणवीर सिंह चंदीला, रामफूल सिंह भाटी, धर्मपाल खटाना एडवोकेट, सुमेश चंदीला, सत्येंद्र फागना, हंसराज कपासिया, निरंजर नागर, देशराज बिधूड़ी, गोविंद रामगढ़, दीपक ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, संजय नंबरदार, मनोज गुप्ता, रमेश, रणवीर सिंह, चौधरी लीलेराम नागर, सतेंद्र नागर आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि दीपिका ने फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की थी, जबकि टैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की थी। पायलट बनने के लिए उन्हें कैप्टन प्रताप चौहान हेड पायलट ट्रेनिंग सेंटर द्वारका प्रशिक्षित किया और वहीं से उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की। फ्लाइंग क्लब मध्यप्रदेश से उन्होंने प्रशिक्षण हासिल किया वहीं तुर्की में एयर सर्विस की ट्रेनिंग की। दीपिका के भाई सचिन अधाना एमबीए और आईआईएम कलकत्ता से कर रहे है।