Faridabad News, 22 July 2019 : सी. बी. रावल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये योगदान तथा सामाजिक उत्थान के लिए किये गये कार्यो को राष्ट्रव्यापी स्वीकृति मिल रही है | कारगिल युद्ध के ऑपरेशन विजय के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वैटरनस इण्डिया द्वारा एन. सी. सी. ऑडिटोरियम दिल्ली कैंट में आयोजित एक भव्य समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिक्षाविद् सी. बी. रावल को शिक्षा क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘प्राइड ऑफ़ द नेशन’ अवार्ड देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मेजर जनरल जी. डी. बख्शी, (रिटा.) एयर वाइस मार्शल एस. के. जिन्दल(रिटा.) जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति – एम. जगदीश कुमार राज्य सभा सांसद ले. जनरल (रिटा.) डी. पी. वत्स, कुलपति त्रिपुरा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर वी. एल. धारुकर सहित अनेक ख्याति प्राप्त गणमान्य उपस्थित थे | अपने सम्बोधन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की देश की सुरक्षा से कोई समझौता नही होगा तथा देश की सेवा करने वाले वीर जवानों के गौरव, सम्मान एवं प्रतिष्ठा सुनिश्चित करना प्राथमिकता रहेगी | रक्षा मंत्रालय हर निर्णय देश के सिपाही के स्वाभिमान को केंद्र में रख कर करेगा | रक्षा मंत्री ने उन वीर नारियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने अपने पति या पुत्र युद्ध के दौरान खोये हैं | – रक्षा मंत्री ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्दांजलि दी |शहर के अनेक शिक्षाविदों एवं सामाजिक संगठनो ने सी. बी. रावल को प्राइड ऑफ़ द नेशन अवार्ड मिलने पर बधाई दी है |