February 22, 2025

बिजली की समस्या को लेकर रैक्सवाल से मिला नहर पार कालोनी का प्रतिनिधिमंडल

0
11
Spread the love

Faridabad News : नहर पार स्थित विभिन्न कालोनियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम वार्ड 23 की प्रदेश सुशासन समन्वय विभाग हरियाणा भाजपा के सदस्य एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य श्री ओमप्रकाश रैक्सवाल के निवास पर मिलें एवं उन्हे बिजली की विकराल समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर आये हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या बुरी तरह से चरमरा गयी है। रोजाना फ्यूज उड जाते है जिससे कई कई धण्टो बिजली नहीं आती और बिजली नहीं आने से पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर लेती है। उन्होने यह भी बताया कि आये दिन ट्रांसफारमर फूक जाते है जिसके कारण बिजली कई कई दिनो तक भी नहीं आती। साथ ही बिजली की तारों का जाल सडको में लटक रहा है एवं घरो के ऊपर से जा रहा है जिससे कभी भी कोर्ई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस गर्मी के मौसम में बिजली पानी बहुत ही महतवपूर्ण होता है और ऐसी गर्मी में अगर बिजली पानी नहीं मिलेगा तो लोगों को काफी परेशानी होगी इसीलिए हम आपके पास इस समस्या के समाधान के लिए आये है।फरीदाबाद 24 मई। नहर पार स्थित विभिन्न कालोनियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम वार्ड 23 की प्रदेश सुशासन समन्वय विभाग हरियाणा भाजपा के सदस्य एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य श्री ओमप्रकाश रैक्सवाल के निवास पर मिलें एवं उन्हे बिजली की विकराल समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर आये हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या बुरी तरह से चरमरा गयी है। रोजाना फ्यूज उड जाते है जिससे कई कई धण्टो बिजली नहीं आती और बिजली नहीं आने से पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर लेती है।

उन्होने यह भी बताया कि आये दिन ट्रांसफारमर फूक जाते है जिसके कारण बिजली कई कई दिनो तक भी नहीं आती। साथ ही बिजली की तारों का जाल सडको में लटक रहा है एवं घरो के ऊपर से जा रहा है जिससे कभी भी कोर्ई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस गर्मी के मौसम में बिजली पानी बहुत ही महतवपूर्ण होता है और ऐसी गर्मी में अगर बिजली पानी नहीं मिलेगा तो लोगों को काफी परेशानी होगी इसीलिए हम आपके पास इस समस्या के समाधान के लिए आये है। आये हुए प्रतिनिधिमंडल की समस्या को सुनकर ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि आप सभी की समस्या जायज है और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करा दिया जायेगा। उन्होंन कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल खट्टर व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का प्रयास है कि जनता को समस्याओ से जूझना ना पडे और इसके लिए वह पूरी तरह से कृतसंकल्प भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यंत्री का जो वायदा है कि 24 घण्टे बिजली वो आप लोगों को मिलेगी यह मेरा वादा है और जल्द ही समस्या से आप लोगो को निजात मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही ध्येय है कि जनता केा अधिक से अधिक सुख सुविधाएं मिलें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *