February 21, 2025

सामाजिक न्याय व अधिकार समिति का प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

0
23
Spread the love

Faridabad News : सामाजिक न्याय व अधिकार समिति का प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन दीन दयाल गौतम के नेतृत्व में एसी नगर व संजय नगर के लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके कार्यकाल पर रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे भूमि में आने वाले स्लम एसी नगर व संजय नगर झुग्गी झोपडिय़ों के टूटने के बारे में लगे नोटिस व समाचार पत्रों में रोजाना आने वाली खबरों पर चर्चा की और मंत्री जी से पुन: मांग की कि रेलवे विभाग की हद मे आने वाली लगभग 150 मकानों को सरकार द्वारा उजाडऩे से पहले पुनर्वास किया जाये। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रतिनिधि मंडल से सहमत होकर तुरंत जिला उपायुक्त फरीदाबाद से फोन पर सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जब तक इन लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था नहीं कर दी जाएगी तब तक वहां तोडफ़ोड़ नहीं की जाएगी और ना ही इनको यहां से हटाया जाएगा।

चैयरमैन दीनदयाल गौतम और साथ आये सभी उमेश पंडित, विजय शर्मा, बबन पंडित , पूरन सिंह, उमेश कुमार, सूदर्शन, राजेन्द्र कुमार सभी ने मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया, स्लम वासीयों से अपील की और कहा किसी के बहकावे में न आयें और झूठी अफवाहों से भयभीत न हो और सरकार का नारा ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ पर आस्था व्यक्त की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *