दिल्ली के विधायक सौरभ भारद्वाज ने पंडित नवीन जयहिन्द के समर्थन में किया प्रचार

0
1125
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 May 2019 : फरीदाबाद में दिल्ली से पूर्व मंत्री व ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज मंगलवार को पहुचें व पंडित नवीन जयहिन्द के समर्थन में प्रचार किया | इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने बताया कि फरीदाबाद की लोग जो जिन्दगी जी रहे है वो बेहद दयनीय है | सुबह से उन्होंने कई जगह पर प्रचार किया कई संस्थानों के लोगों से मिले | फरीदाबाद के लोगों में हताशा है कि कही फिर से गुंडाराज न आ जाये | लोग बदलाव चाहते है और फरीदाबाद को गुंडाराज से मुक्त चाहते है | फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कहते है लेकिन कोई भी कही से भी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नही कह सकता | आज फरीदबाद में भाजपा और कांग्रेस बिना किसी मुद्दे के चुनाव लड़ रहे है कोई भी ये नही बता रहे कि चुनाव के बाद फरीदाबाद की जनता को क्या देंगे | आप व जजपा का गठबंधन आम आदमी के मुद्दे उठाएगा और उनके लिए लड़ेगा |

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के कामों का जिक्र करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी आज सभी दिल्ली वासियों को 20 हजार लिटर फ्री पानी, 1 रूपये यूनिट बिजली और सरकारी स्कूलों की कायापलट की जो इतिहास में किसी सरकार ने नही किया | आज बच्चे जब सरकारी स्कूलों को देखते है तो उनकी आँखों में एक चमक होती है | लेकिन फरीदाबाद में तो यहाँ विधायकों व मंत्रियों के खुद के प्राइवेट स्कूल है तो हर साल बढती फ़ीस पर कौन लगाम लगाएगा ? दिल्ली में हमने प्राइवेट स्कूल में फ़ीस नही बढनी दी | भाजपा के नेताओं को आज फरीदाबाद में प्रदुषण की वजह से खराब हवा और पानी हो रहा उससे मतलब नही है | फरीदाबाद की जनता को ये तय करना होगा कि उनका सांसद उनके मुद्दों को उठाये , बिजली – पानी , उनके बच्चों की शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाए दे |

वही सौरभ भारद्वाज ने पंडित नवीन जयहिन्द के गाडी को चुनाव आयोग के अधिकरियों द्वारा बार-बार चेक किये जाने पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा अपने विपक्षी दलों पर षड्यंत्रों के तहत इतने केस करवा देते है कि उम्मीदवार न्यायपालिका व सरकारी तंत्र में उलझ कर रह जाए | इन्होने हर राज्य में यही ओछी राजनीति अपना रखी है |

इस मौके पर हरेंदर भाटी जिला अध्यक्ष , सुधीर यादव आर टी आई विंग अध्यक्ष , विनोद भाटी सहित आप व जजपा के कार्यकर्ता मोजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here