नुक्कड़ नाटकों से फरीदाबाद में रहा दिल्ली मॉडल का प्रचार : जयहिन्द

0
1781
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2019 : आम आदमी पार्टी व जन नायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने विरोधियों को घेरने का नया तरीका अपनाया है ,जिसके चलते युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटको के माध्यम से यहाँ के लोगों को दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है वही पर हरियाणा में पिछले भाजपा सेसन के दौरान हुई घटनाओं के बारे में जनता को बताया जा रहा है| फरीदाबाद में पहली बार कोई पार्टी नुक्कड़ जनसभा के माध्यम से प्रचार कर रही है| इन नाटकों के माध्यम से दिल्ली के एतिहासिक कामों का प्रचार किया जा रहा है और खट्टर सरकार की नाकामियों को लोगों को बताया जा रहा है| इस नाटकों के माध्यम से दिल्ली मॉडल जिसमे अच्छे सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, फ्री इलाज, फ्री दवाइयां, सभी टेस्ट ( एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स–रे) फ्री, पक्की सड़के- गलियाँ, 1 रूपये यूनिट बिजली, फ्री पानी, डोर स्टेप सर्विस, मोहल्ला क्लिनिक के बारे में जनता को बताया जा रहा है| साथ ही इन नाटकों के माध्यम से 36 बिरादरी को भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा है| नुक्कड़ नाटकों को जनता से मिले फीड बैक के आधार पर तैयार किया गया है| जिसके चलते फरीदाबाद की जनता ने अपने मुद्दों को रखा और कार्यकताओं को बताया कि मोजुदा सांसद कभी चुनाव के बाद दिखे ही नही, उनके यहाँ सीवरेज से भी ज्यादा गंदा पानी आता है और गलियां पीछे कई सालों से कच्ची पड़ी है,पानी निकासी की समस्या है , अगर आम आदमी पार्टी उन्हें ये सब सुविधाए दे सकती है तो अबकी बार आप को जरुर मौका देंगे| जनता ने इन नुक्कड़ नाटक के प्रचार के माध्यम से को काफी सराहा है | जिस तरह से भाजपा ने फरीदाबाद को लुटा है उससे साफ़ दिख रहा है कि जनता अबकी बार बदलाव के मुड में है | नुक्कड़ नाटक की टीमें बल्लभगढ़, एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड, बडखल विधानसभाओं में 30 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुकी है|

इसी दौरा आप व जजपा प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने नुक्कड़ नाटक पर कहा कि यह एक ऐसा माध्यम जिससे लोगो को जागरूकता मिलती है व भाजपा सरकार ने तिने घोटाले किये कि समय के अभाव के चलते हम सभी घोटालों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच लेकर नही जा सकते लें मामा-भांजे ने जिस तरह से फरीदाबाद की जनता को लूटा है उसे जरुर जनता तक लेकर जायेंगे| दिल्ली के काम और खट्टर के कांड हर वोटर तक पहुचें ताकि वो एक नये हरियाणा के लिए वोट करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here