Faridabad News, 02 Dec 2018 : दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़….में नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए इंटर प्ले स्कूल रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को नाम दिया गया – ‘लिटिल रेसीमोस’। यह प्रतियोगिता 3$, 4$ एवं 5$ आयु वर्ग के लिए बच्चों के लिए आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के 56 प्ले स्कूलों के 1264 बच्चों ने अलग-अलग रेसों में भाग लिया। इस कॉम्पिटिीशन में रेसों की सूची में लेमन रेस, बिस्किट रेस, हर्डल रेस, बैलून बस्टिंग रेस, ब्लॉक एक्टिविटी रेस, फ्रॉग रेस, फ्लैट रेस का नाम शामिल किया गया। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों के लिए मॉम्स स्पेशल रेस को भी शामिल किया गया।
बच्चों एवं अभिभावकों दोनों के लिए यह इवेंट काफी रोमांचक और मजेदार रहा…, और सभी ने इसका खूब आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रिंसीपल डॉ. आरती अनिल लावंद ने अपनी बेस्ट ऑफ लक स्पीच के साथ की…, जिसमें सभी प्रतिभागियों को उन्होंने अपनी शुभकामानाएं दी…, विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्रीमति नीलम सांधा ने बच्चों का खूब उत्साहवर्द्धन किया…, एवं स्कूल के स्टॉफ मेम्बर्स ने भी बच्चों को खूब चीयरअप किया…।
परिणामः
ब्लॉक एक्टिीविटी रेस में 3$ आयु वर्ग में जिया भाटिया, 4$ आयु वर्ग में मन्नत एवं 5$ आयु वर्ग में इशित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फ्लेट रेस में 3$ आयु वर्ग में गुलशन.., 4$ आयु वर्ग में मितुल एवं 5$ आयु वर्ग में अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हर्डल रेस में 3$ देवांश, 4$ में पिहु एवं 5$ में दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेमन रेस में 4$ में आद्या गोयल, 5$ में वैभव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बिस्किट रेस में 3$ में सारांश, 4$ उधव एवं 5$ में रॉनित वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फ्रॉग रेस में 3$ में अंश, 4$ में ज्योतिग्या एवं 5$ में वंशित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बैलून बस्टिंग रेस में 3$ में अतुल, 4$ में वंशु एवं 5$ में उत्कर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कलेक्ट द थिंग रेस में 3$ में वानी, 4$ जॉय एवं 5$ में कनिष्क ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मॉम रेस में शीबा एवं भारती शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।