February 20, 2025

वजीरपुर चौक व सडक़ का नाम भगवान परशुराम मार्ग रखने की मांग

0
10
Spread the love
Faridabad News : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मास्टर रोड से गांव वजीरपुर की ओर जाने वाली सडक़ एवं चौक का नाम भगवान परशुराम के नाम रखे जाने की मांग की है। इसी मांग को लेकर आज सभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के नेतृत्व में वार्ड नं. 28 के पार्षद नरेश नंबरदार को ज्ञापन सौंपा। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि वजीरपुर गांव में ब्राह्मणों की दो बस्तियां हैं और ब्राह्मण समाज की भगवान परशुराम में अटूट आस्था है। इसलिए हम चाहते हैं कि भगवान परशुराम के नाम पर चौक एवं सडक़ का नामकरण किया जाए। इस मौके पर मूलचंद शर्मा, हरी ओम् शर्मा, किशन लाल शर्मा, राजन शर्मा, बालकिशन वशिष्ट, तूहीराम शर्मा, हरीश शर्मा, दिनेश ग़ौर, ब्रिजमोहन शर्मा, अमन शर्मा, पवन शर्मा, सचिन भारद्वाज, अमित भारद्वाज, परवीन भारद्वाज, संजू शर्मा, गौरव ग़ौड़, दीपक ग़ौड़, अनु पंडित, दीपु ग़ौड़, निक्की भारद्वाज, सुनील ग़ौड, उज्जवल ग़ौड़, निपुण ग़ौड़, विवेक वशिष्ट, हिमांशु ग़ौड़, विकास ग़ौड़, योगेश शर्मा, दीपेश वशिष्ट, किशन शर्मा, मोहित पंडित, सनी शर्मा , अरुण शर्मा, प्रशांत पाराशर, कमल वत्स, धीरज शर्मा, गौरव शर्मा, दीपक भारद्वाज, पुनीत भारद्वाज, अरुण पलवली, योगेश भारद्वाज, मुकेश ग़ौड़, रोहन पंडित और अरुण भारद्वाज आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *