February 21, 2025

स्व. चौ. जगदीश आर्य की पुण्यतिथि पर लगाया गया दंत चिकित्सा शिविर

0
2 (25)
Spread the love

Faridabad News, 20 Dec 2018 : आर्य समाज की फरीदाबाद में सबसे पहले अलख जगाने वाले स्व.चौ.जगदीश आर्य की चौथी पुण्यतिथि पर शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर के आई ब्लॉक, पाईप फैक्ट्री के पास स्थित मोदी अगेन 2019 मिशन हरियाणा के प्रभारी प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी के कार्यालय पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस मौके पर प्रेमकृष्ण आर्य (पप्पी) व भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार आर्य (बंटी), ऊषा प्रधान,संजय मास्टर, देवनारायण जी ने स्व. चौ. जगदीश आर्य की प्रतिमा पर श्रृद्वासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मानव रचना डेंटल कालेज के डॉ. अकुंर शर्मा और उनकी टीम ने लोगों के दांतों का चैकअप कर उन्हें रोग मुक्त रखने की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बताया के अपने मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिये मुख की सफाई अच्छी तरह करें और अपने दांतों को रोज दो बार ब्रश करें। नियमित रूप से अपने डेंटिस्ट के पास जाएं। यदि आपके मसूड़े लाल होकर फूल गए हों या उनसे खून निकलता हो तो ऐसा संक्रमण के कारण हो सकता है। इस अवसर पर प्रेमकृष्ण आर्य (पप्पी) ने कहा कि उनके पिता उनके लिए गुरू और भगवान दोनों थे जिन्होंने  आर्य समाज के सिद्वांतों और उपदेशों को लोगों के घर घर तक पहुंचाया ताकि लोग धर्म के रास्ते पर चलकर समाज का उद्वार कर सकें। इस मौके पर प्रेमकृष्ण आर्य (पप्पी) ने बच्चों व महिलाओं को टूथपेस्ट व ब्रश भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी), राजकुमार आर्य,संजय मास्टर जी, देवनारायण, नारायण, उषा प्रधान, जमील मुल्ली जी, कृष्ण चौधरी, सतीश दलवीर सिंह, भानु शर्मा, शम्भू सिंह, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *