Faridabad News, 27 Dec 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौ. दुष्यंत चौटाला को ‘वीर पुरुष सम्मान’ से नवाजा। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली एवं शुक्रवार को अपने साथियों के साथ नई दिल्ली स्थित दुष्यंत चौटाला के निवास पर पहुंचे और उनको सम्मानित किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि उनके एवं चौटाला परिवार द्वारा प्रदेश के विकास में जो कार्य किए गए हैं, वह उत्कृष्ट हैं। जिस दिलेरी एवं बहादुरी के साथ उन्होंने राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया है, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। अपनी छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करना यह साबित करता है कि दुष्यंत चौटाला अपने दादा स्व. चौ. देवीलाल के चरण कदमों पर चलते हुए प्रदेश के विकास में चार चांद लगाएंगे। उनका भविष्य उज्जवल है और बहुत जल्दी जननायक जनता पार्टी को प्रदेश की अग्रणी श्रेणी में लाकर खड़ा कर देंगे। सुरेन्द्र बबली ने आशा जताई कि प्रदेश की जनता ने जो जिम्मेदारी दुष्यंत चौटाला के कंधों पर सौंपी है, वो उसका पूरी तरह निर्वहन करेंगे। अपनी कार्यशैली, वाकपटुता, मिलनसार स्वभाव, ईमानदारी और निष्ठा से जिस प्रकार वो कार्य कर रहे हैं, उसको कायम रखेंगे और सदैवे हरियाणा की जनता के दिलों में वास करेंगे। दुष्यंत चौटाला एक होनहार व्यक्तित्व के धनी हैं। फरीदाबाद ग्रीवेनस मीटिंग में लम्बित मामलों को एक के बाद एक निपटारा और एक दिव्यांग युवक को हरियाणा रोडवेज मे तुरंत टाइम कीपर की नौकरी दिलाकर सबका दिल जीत लिया हरियाणा की जनता को उनसे बहुत अपेक्षाए हैं। इस अवसर पर उनके साथ पं. राजीव पाराशर, राजू दादा, कैलाश दादा, योगेश शर्मा एवं अतुल आदि मौजूद थे।