उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर गरीब बच्चों को बांटे फल

0
1226
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 April 2020 : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिवस पर आज इनसो के जिला चेयरमैन एवं जजपा के युवा नेता रवि शर्मा ने सेक्टर-11 में झुगी झोपड़ी के गरीब बच्चों को फल बांटे। इस अवसर पर रवि शर्मा ने भगवान से प्रार्थना की कि दुष्यंत चौटाला जी को लंबी आयु देना और उन्हें स्वस्थ रखना ताकि वो इसी तरह प्रदेश के लोगों की जी जान से सेवा करते रहें। उन्होनें कहा कि प्रदेश की जनता का अपने प्रिय नेता को सबसे बड़ा उपहार इस समय यही होगा कि वो उनकी कही हुई बातों को मानकर घर में रहे,बाजार में सामान लेतेे समय एकदूसरे से दूरी बनाए रखें तथा किसी भी गरीब को भूखा ना सोने दें। रवि शर्मा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला द्वारा लिए गए अभी तक के सभी निर्णय प्रदेश की जनता के हित में है और हमें भी इस समय अपने नेता को मिलकर हिम्मत देनी है जिससे की वो करोना महामारी को प्रदेश और देश से बाहर निकाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here