स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

0
1634
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाले कार्यों व प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का परंपरागत रूप से शानदार आयोजन किया जाना है। इस समारोह को पूरी तरह से देशभक्ति से ओत-प्रोत बनाने के लिए स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आकर्षक होनी चाहिए। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अच्छी तैयारियां करवाएं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन ईमानदारी व तत्परता के साथ पूरा करेंगे।

अतुल कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भव्य मार्च पास्ट की तैयारी करे। इसी प्रकार स्टेज व आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट तथा पारितोषिक वितरण संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखें तथा सिविल सर्जन एंबुलेंस व प्राथमिक चिकित्सा संबंधी दवाइयों आदि का उचित प्रबंध करेंगे। नगर निगम व लोक निर्माण विश्राम गृह तथा समारोह स्थल पर झंडे लगवाना व चूना-सफेदी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समारोह स्थल पर रंगोली व सजावट का प्रबंध महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया,नगराधीश बलिना, उपमंडल अधिकारी (ना.) फरीदाबाद सतबीर मान, उपमंडल अधिकारी(ना.) बल्लबगढ़ राजेश कुमार, हुड्डा के संपदा अधिकारी अमरदीप जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here