डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जो कहा, वो निभाया : जेजेपी नेता माणिक मोहन शर्मा

0
897
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 March 2021 : युवा जजपा नेता एवम अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जजपा संयोजक दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की जनता से जो वायदा किया था, उसको निभाया है। वह चाहें वृद्धावस्था पैंशन का हो या प्रदेश के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने का। प्राइवेट सैक्टर मेंं प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां सुनिश्चित करने के बाद युवाओं में खुशी की लहर है। प्राइवेट सैक्टर के लिए बनाए गए कानून की विशेषता बताते हुए धर्मपाल यादव ने कहा कि इसमें यह नहीं है कि जिस जिले में इंडस्ट्री है, उसी जिले के युवा लग सकते हैं। अपितु, दूसरे जिलों से भी यहां कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जा सकता है। इंडस्ट्री को तीन महीने में रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, नियमों के उल्लंघन पर पेनल्टी का भी प्रावधान रखा गया है। पोर्टल पर इंडस्ट्रीज की सभी डिटेल उपलब्ध रहेगी, ताकि पारदर्शिता रहे। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। युवा नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, मजदूरों, किसानों एवं आमजन के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है कि वो बजट सत्र में सरकार को घेरे, केवल किसान आन्दोलन को ही विपक्षी पार्टियों ने अपनी ढाल बनाया हुआ है। हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रदेश का युवा वर्ग बेहद उत्साहित है। इससे बड़े स्तर पर हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेंगे। माणिक मोहन शर्मा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। नए नियम लागू होने के बाद प्राइवेट सैक्टर में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। 50 हजार रुपए से नीचे के सभी कर्मचारियों की जानकारी सरकारी वेबसाइट पर नि:शुल्क अपलोड होगी। इस कानून के पास होने से हरियाणा में नई औद्योगिक क्रांति आएगी और बेरोजगारी दूर करने की दिशा में बेहतरीन कदम साबित होगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here