उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

0
1705
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में आज जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की संबंधित अधिकारियों से साथ बैठक लेते हुए इस विषय पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जनहित का एक अहम और गंभीर विषय है ।जिसमें संबंधित हिदायतों का संबंधित विभागों के माध्यम से आमजन को दिया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभागीय दायित्व को मद्देनजर रखते हुए इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, रेड लाइट जंप ना करना, ओवर स्पीड का ध्यान रखना, वाहन मे निर्धारित सीमा से अधिक व्यक्तियों व समान को लेकर जाना, गलत पार्किंग, करना गलत साइड वाहन चलाना जैसे विषयगत मुद्दों पर आमजन को अधिकारी अधिक से अधिक जागरूक करें और इस संबंध में जानबूझकर कर गलती करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और उनका चालान काटने के साथ-साथ सम्बंदित अनुशासनिक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति की जान– माल की कीमत को किसी भी रुप में आका नहीं जा सकता इसके लिए उपरोक्त सभी बातों का वाहन चलाते हुए हर व्यक्ति को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे इस संबंध में सावधानी बरतते हुए इन विषयों पर संबंधित जानकारी रखकर वाहन चलाय ओर उक्त बातों का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, नगराधीश बेलिना, एसडीएम सतबीर सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने अगली बैठक में इस विषय पर एक विशेष कार्य योजना बनाकर विस्तार से परिचर्चा करने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उम्मीद जताई कि सभी के सांझा प्रयासों से इस विषय को जन तक पहुंचा कर ओर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here