उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बाढ़ बचाओ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

0
1906
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि राजस्व विभाग, नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग बारिश के मौसम से पहले बाढ़ बचाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर लें,  इसके लिए शहर के सीवर व नालों की सफाई समय पर होनी चाहिए।

उपायुक्त वीरवार को बाढ़ बचाओ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि बारिश के मौसम से पहले सीवर, नालों, ड्रेन आदि की साफ सफाई अच्छी प्रकार से की जाए। सीवर खुले नहीं होने चाहिए। टूंटी खुली या खराब नहीं होनी चाहिए। जन स्वास्थ्य विभाग अपने पंप सेट की संख्या बढ़ाए तथा पुराने पंप सेटों की मरम्मत अभी से करा ले।
उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को भी बारिश के मौसम से पहले दुरुस्त कर ले तथा शहर के जिन स्थानों पर कूड़े-करकट के ढेर हैं , उन्हें अभी से हटा दिया जाए। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कि वह उन स्कूलों की सूची तैयार करें जिन स्कूलों में बारिश का पानी जमा होने की संभावना है। इस सूची के अनुसार जिला उघोग केंद्र निजी कंपनियों की मदद से स्कूलों में मिट्टी भरवाना सुनिश्चित करे। बिजली निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली की आपूर्ति निर्बाध रुप से होनी चाहिए। बिजली की आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। जिला में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाए, जहां सूचना मिलने पर प्रभावित लोगों तक तुरंत  मदद पहुंचाई जा सके। इसके अलावा बाढ़ से बचने के लिए 25 हजार मिट्टी के बैग संभावित प्रभावित क्षेत्रों में अभी से रखवा दिए जाएं। इसके अलावा जरूरत अनुसार लाइफ जैकेट का प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एसडीएम सतवीर मान व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here