उपायुक्त अतुल कुमार ने जिलास्तरीय गीता जयंन्ती उत्सव 2017 की तैयारियों एवं प्रबन्धों का लिया जायजा

0
1098
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित किए जा रहे जिलास्तरीय गीता जयंन्ती उत्सव 2017 की पूर्व संध्या पर उपायुक्त अतुल कुमार ने उत्सव स्थल हुडा कन्वेंशन सैन्टर सैक्टर-12 का दौरा करके सभी प्रकार की तैयारियों एवं प्रबन्धों का जायजा लिया । उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया तथा नोडल अधिकारी तथा नगराधीश कुमारी बलिना ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रबन्धों को सुनिश्चित करने बारे दिशा-निर्देश दिए। इन अधिकारियों ने कन्वैंशन परिसर तथा बेसमेंट हाल में लगाई जाने वाली प्रदर्शन के स्टालों की तैयारियों को भी नजदीक से देखा। सम्बन्धित धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं इस्काॅन, विश्व हिन्दू परिषद, संस्कार भारती, आर.एस.एस, ब्रह्माकुमारीज व सिद्धदाता आश्रम आदि के प्रतिनिधियों को भी उनका प्रदर्शन प्रभावी ढंग से करने के लिए कहा गया। उन्होंने उत्सव के उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवन यज्ञ, सैमिनार तथा नगर शोभा यात्रा और समापन समारोह आदि के बारे में विस्तार पूर्वक दिशा-निर्देश दिए ताकि यह उत्सव पूर्णतः शानदार ढंग से सम्पन्न करवाये जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here