Faridabad News, 04 Dec 2019 : उपायुक्त अतुल कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रचार-प्रसार का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित आँगन बाङी वर्करों तथा आँगन बाङी सहायकों से कहा कि इस योजना के प्रति अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करें और गर्भवती महिलाओ को घर-घर जाकर प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कोर्डिनेटर विकल लौहिया ने बताया कि उनके विभाग में कार्यरत आँगन बाङी वर्कर तथा आँगनबाड़ी सहायक घर-घर जाकर पहली बार गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करती हैं और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है। इसके साथ-साथ आगामी आठ दिसम्बर तक पूरे जिला में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने का दिन निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सही खान पान के लिए सरकार द्वारा पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तीन किस्तो में दी जाती है।
इस अवसर पर सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सविता यादव, डाक्टर रमेश चन्द्र सहित स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।