उपायुक्त अतुल कुमार ने लघु सचिवालय का निरीक्षण कर जनसुविधाओं का जायजा लिया

0
1011
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार ने आज लघु सचिवालय सैक्टर-12 परिसर का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जनसुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को इस दौरान पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने व व्यवस्थित रूप से खाने-पीने की स्टाल लगवाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर करवा कर अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करंे और इस सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं का समाधान समय रहते करें ताकि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या का आमजन को सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए नगराधीश को टोकन व्यवस्था जैसे विकल्प अपनाने बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान नगराधीश कुमारी बलीना, एसडीएम फरीदाबाद प्रताप सिंह, डीसीपी आत्माराम सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here