उपायुक्त ने किया लघु सचिवालय में बनें अटल सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण

0
865
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 May 2019 : उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वीरवार को लघु सचिवालय में बनें अटल सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान केंद्र में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं आसानी से मिले इसके लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की ई दिशा केंद्र में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं बारे शिकायत मिली तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अटल सेवा केंद्र में आए लोगों से भी बातचीत करके यहां पर दी जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी ली। आधार कार्ड में करेक्शन के लिए आई एक महिला सहित अन्य लोगों से भी ई दिशा केंद्र में मिलने वाली मिलने वाली सुविधाओं बारे जानकारी ली। सरकार द्वारा अटल सेवा केंद्र में आधार कार्ड,जाति एवं रिहायशी प्रमाण पत्र सहित अन्य जन सुविधाए आम जनता के लिए प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here