फरीदाबाद 21 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त जितेंद्र यादव ने शुक्रवार को हेलीपैड मैदान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल सहित वीवीआइपी रूट में चेक किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर समारोह की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाए। इससे पहले शुक्रवार प्रात: गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल भी आयोजित की गई। रिहर्सल में पुलिस व अन्य टुकड़ियों ने जहां मार्च पास्ट किया वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
बता दें कि गणतंत्र समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तीन स्कूलों की टीमों का चयन किया गया है। ये टीमें देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगी। इनमें राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी-तीन, राजकीय मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सराय ख्वाजा और राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नम्बर पांच एनआईटी के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, राजस्थानी और हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा हरियाणा पुलिस के पुरुष और महिला , होम गार्ड, एनसीसी बॉयज सीनियर,आइटीआइ एनआईटी-पांच,एनसीसी बॉयज जूनियर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद, सेंट जोन्स एम्बुलेंस ओपन ग्रुप – सुभाष चंद्र बोस, भारत स्काउट्स गाइड, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-तीन, भारत स्काउट्स गाइड, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराए ख्वाजा, हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड, राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजरौंदा, प्रजातंत्र के प्रहरी टीम, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 55 द्वारा मार्च पास्ट में शामिल हो रही हैं।