Faridabad News, 22 July 2019 : उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा है कि अंत्योदय केंद्र के माध्यम से मिलने वाली सभी योजनाओं के लिए आवदेनकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा निरंतर मानिटरिंग की जाए। उपायुक्त सोमवार को एकाएक सेक्टर 15 में स्थित अंत्योदय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और व्यवस्थाओं, स्टाफ कार्य-शैली व ढांचागत सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने तुंरत प्रभाव से आगंतुकों की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर, दो पंखे व जरूरत के लिहाज से अतिरिक्त एसी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र पर कार्य तीव्रता से हों इसके लिए तीन काउंटर और बढ़ाए जाएं। उपायुक्त ने अंत्योदय केंद्र के सौंदर्यकरण के साथ-साथ कार्यप्रणाली को और अधिक पब्लिक फ्रेंडली बनाने पर भी जोर दिया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अंत्योदय भवन स्थापित किए हैं, ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे पारदर्शी तरीके से मिल सके। उन्होंने कहा इस बात में भी कोई दोराय नहीं कि ये केंद्र जनता की भलाई के लिए मील का पत्थर साबित हों रहें। उपायुक्त ने कहा सरकार के विभिन्न विभागों की आमजन से जुड़ी 228 योजनाओं के लिए आवेदन अंत्योदय भवन के माध्यम से किया जा सकता है। निरीक्षण के बाद उन्होंने अंत्योदय भवन की कार्यप्रणाली को प्रभावी व सुविधाजनक बनाने के लिए उपस्थित लोगों से भी फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को कहा कि वे निरंतर अंत्योदय भवन की मानिटरिंग करें वे स्वयं भी कभी भी इस भवन को निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय भवन के माध्यम से सभी कार्य तेज गति व पारदर्शी तरीके से होने लगे हैं। अब लोगों को को अपने सरकारी कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इस मौके पर एसडीएम सतबीर मान, सीटीएम बेलिना, कार्यकारी अभियंता राहुल व डीआईओ एलएन मित्तल सहित अनेक जिलाधिकारी मौजूद थे।