Faridabad News, 03 Oct 2018 : उपायुक्त कराधान एवं आबकारी विभाग फरीदाबाद के पद से रिटायर्ड हुए विजय यादव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा यादव का यादव कल्याण समिति सैक्टर १६ फरीदाबाद में प्रधान हुक्कुमचंद लाम्बा की अध्यक्षता में और समाज के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थित में जोरदार स्वागत किया गया। यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी प्रधान की अध्यक्षता में समाज के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थित मेें अन्य अधिकारी कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया जा चुका है। समाज के लोगों का कहना है कि विजय यादव बहुत ही मृदुभाषी और सभ्य व्यक्ति है और ऐसे व्यक्ति का हम ही क्या हर व्यक्ति सम्मान करता है। यादव कल्याण समिति के प्रधान ने कहा कि विजय यादव ने इतने वर्षो से इस क्षेत्र में नौकरी की उनका शहरवासियों से एक पारिवारिक सम्बंध बन गया था। वह सभी के सुख दुख में हिस्सा लेते और सदैव लोगों की मदद के लिए आगे रहते थे। सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। आज वह यहां से सेवानिवृत हो रहे है हमें खुशी भी है और दुख भी है कि एक सभ्य व ईमानदार अधिकारी हमारे बीच से जा रहा है। इस मौके पर सेवानिवृत विजय यादव ने कहा कि इस क्षेत्र व विभाग के लोगों का प्यार और सम्मान जो मुझे मिला है वह सदैव मुझे याद रहेगा, और इस यादव समाज की सरदारी व सर्व समाज का सदैव मैं अहसानमंद रहूंगा कि उन्होंने सदैव मुझे अपने परिवार का सदस्य समझा और सदैव मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार रखा। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र को कभी नहीं भूल पाऊंगा, और उन्होने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि समाज जो भी जिम्मेदारी मुझे देना चाहता है उसके लिए में 24 घंटे हाजिर रहूँगा। इस मौके पर समाज के सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए, और सेवानिवृत हुए विजय यादव के द्वारा विभाग में किए गए कार्यों की सभी ने एक स्वर में प्रसंशा की। इस शुभ अवसर पर पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, पूर्व प्रधान राव जोगिंदर सिंह, वर्तमान प्रधान राव हुक्कमचंद लाम्बा, पूर्व पार्षद राव रामकुमार, पूर्व पार्षद राव कमल सिंह, समिति उप प्रधान राव ब्रह्म सिंह, राव विवेक, राव सुंदर सिंह, महासचिव राव ओमप्रकाश, रघुवीर यादव, राव महाराम, राव बीर सिंह, राव अर्जुन सिंह, पूर्व प्रिंसिपल राव गजराज सिंह, सरपंच महिपाल आर्या, राव मुकेश, राव नारायण सिंह, राव अजीत सिंह, राव बहाद्दर सिंह, राव राजपाल, राव धर्मपाल-०१, राव धर्मपाल-०२, राव उदय वीर सिंह, राव देवेंद्र सिंह एवं विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें ईटीओ राव अनील कुमार, राव कृष्ण कुमार, राव राजेश, राव नरेंद्र।