Faridabad News, 20 Jan 2021 : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशपाल ने कहा कि करोना आपदा के बावजूद बच्चों ने अपना हौसला बनाए रखा। अपने घर पर रहकर ही पढ़ाई की और आपदा के बावजूद अपनी बहतर शिक्षा ग्रहण करने का जज्बा नहीं छोड़ा। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने जिस ढंग से शिरकत की उसमें भी उनके हौसले की झलक साफ दिखाई देती है। उपायुक्त यशपाल मंगलवार देर से बाल भवन में ऑनलाइन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित कर रहे थे।।
इस अवसर पर मुख्य अथिति ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने बच्चो को कुछ बड़ा सपना देखने को कहें और उनको कहें कि आप बहुत बड़ा बनोगे | उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं एक छोटे से गाँव से निकलकर यहाँ तक पहुंचा हूँ | मेरी दादी कहती थी कि आप बहत बड़े अफसर बनोगे और यह उनका कथन सत्य साबित हुआ | उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोरोना नामक बीमारी मैंने अपने जीवन में कभी नही देखी, लेकिन अब हमने इस पर लगभग विजय पाली है | उन्होंने सभी अभिभावकों के कार्यो कि भी सराहना कि उन्होंने कोरोना काल में बच्चो को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया व् उनको तैयारी भी करवाई | उन्होंने हरियाण राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यों की भी सराहना कि कोरोना काल में इस प्रकार की एतिहासिक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की | उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा यह भी आशवासन दिया कि जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद बच्चो के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी |
जीवन में सफलता पाने के लिए शैक्षणिक उत्कृष्ठता के साथ साथ लाइफ स्किल्स में प्रवीणता होना जरुरी है और ये प्रतियोगिताएं लाइफ स्किल्स का हिस्सा है जिनमे भाग लेने से उसकी क्षमता का आंकलन होता है तथा विभिन्न विधाओं में निपूर्णता हासिल होती है अतः सभी विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए बाल महोत्सव के अवसर पर बच्चो के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई जो कि 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2021 तक चली | बाल महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए उनको एक बड़ा मंच प्रदान करना है जिससे वो अपने सपनो को साकार कर सकें | आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त एवम अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशपाल फरीदाबाद रहे | विशिष्ट अतिथि मंडलीय जिला बाल कल्याण अधिकारी कुसमेन्द्र यादव रहे। उपायुक्त ने विधिवत रूप से ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की | कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी ने की। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र मलिक ने अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में बाल महोत्सव 2020 के दौरान 23 विभिन्न प्रतियोगिताओं के 71 ग्रुपों में आयोजित प्रतियोगिताओ में विजेता 292 बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जो फरीदाबाद जिला के विभिन्न विद्यालयों से सम्बंधित है | सेंट जॉन्स स्कूल सेक्टर 7, फ़रीदाबाद व सेंट थोमस स्कुल सेक्टर -8 फरीदाबाद व विद्यया निकेतन स्कुल नंबर -2 फरीदाबाद के बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मुख अपनी –अपनी प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी ने सराहना की व मुख्य अतिथि ने भी बच्चो की सराहना की | जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले निर्णायक मंडल के 30 सदस्यों को भी सम्मनित किया गया। मंच का संचालन उदय चंद लेखाकार ने किया। अंत में एस एल खत्री कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो, अध्यापकों और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथितियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रदीप बेरी गोल्ड लाइफ मेम्बर, वीरभान, गीता सिंह, डा. रूद्रदत्त शर्मा, रविंदर कुमार मनचंदा, रूपकिशोर, अंजू यादव, विनोद कुमार, प्रवीन गर्ग, मनोज कुमार, सुखबीर दहिया, लखन सिंह लोधी, मांगे राम, सुमित शर्मा, राधा लखानी, अरुणा, हरजिंदर कौर, मीना खत्री के साथ साथ बाल भवन का स्टाफ उपस्थित था।