Faridabad News, 21 July 2020 : जिला जेल फरीदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कोविड-19 टेस्ट के लिए एक मेगा मेडिकल कोरोना टेस्ट कैंप लगाया गया, जिसका उद्घाटन उपायुक्त यशपाल ने किया। उपायुक्त यशपाल ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना से बचाव का तरीका जागरूकता है। जो व्यक्ति जागरूक होगा तथा सभी जरूरी सावधानी बरतेगा, वह कोरोना संक्रमण से भी बचा रहेगा। इस दौरान उपायुक्त ने जेल में सफाई व्यवस्था, बंदियों की पढ़ाई-लिखाई, जेल में बंदियों के लिए किए जा रहे सुधारात्मक कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि जेल में किए जा रहे यह कार्य सराहनीय हैं तथा इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जिला जेल में बंद कैदियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कैंप में सामान्य अस्पताल फरीदाबाद के 15 डॉक्टरों की टीम और 20 अन्य स्टाफ द्वारा जिला जेल फरीदाबाद में बंद सभी 2 हजार 33 बंदियों व तमाम जेल स्टाफ के कर्मचारियों व अधिकारियों का कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया। इस दौरान सभी बंदियों को कोविड-19 से बचाव के बारे जागरूक भी किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता जैसे नियमों की अनुपालना की गई। जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने बताया कि जिला जेल फरीदाबाद हरियाणा की ऐसी पहली जेल है, जिसमें जेल में बंद सभी बंदियों व जेल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का एक साथ कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया है। जिला जेल अधीक्षक ने मेगा कैंप के आयोजन पर आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पुनिया, जेल उप अधीक्षक रमेश कुमार, संदीप कुमार, सचिन कुमार, रोहन हुडडा, जेल डॉक्टर टीसी गढ़वाल, डॉक्टर मयंक पाराशर, डॉ विजय कोहली, सामान्य अस्पताल फरीदाबाद से उप सिविल सर्जन डॉ संजीव भाग, हरीश आर्य, डॉक्टर अजय गोयल तथा अन्य जेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।