उपायुक्त यशपाल ने द मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में किया पौधारोपण

0
864
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Oct 2020 : छात्रों के उज्जवल भविष्य को बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका है, जो अपने गुण व ज्ञान के बल पर छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं। यह विचार उपायुक्त यशपाल ने दा मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-85, बीपीटीपी पार्कलैंड, फरीदाबाद के प्रांगण में आयोजित पौधारोपण के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के निर्माण में शिक्षक गुरु के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते है और अपने अथक प्रयासों से छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के साथ उन्हे सफल नागरिक बनने में अपनी भूमिका का निर्वाह ताकि वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बेहतर सेवाएं दे सके।

उन्होंने दा मॉडर्न स्कूल संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दा मॉडर्न स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान शिक्षा जगत में अपने अथक प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों मे मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। जो छात्र-छात्रों के लिये शिक्षा सहित खेल, उद्योग, व्यवसाय, फिल्म निर्माण, रंगमंच, कला एवं संगीत, वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों मे उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य नीतू ब्लैष्ट ने उपायुक्त का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here