डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने विश्व बालश्रम दिवस की पूर्व संध्या पर किया पोस्टर का विमाचन

0
1441
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 June 2019 : विश्व बालश्रम दिवस की पूर्व संध्या पर फरीदाबाद सेक्टर 12 में डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने बालश्रम रोकने को लेकर पोस्टरों का विमोचन किया, इन पोस्टरों को पूरे शहर में लगाया जायेगा, ताकि बालश्रम जैसी कुरूती को खत्म किया जा सके। बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई विश्व बाल श्रम निषेध साप्ताहिक कार्यक्रम चला रही है जिसके तहत पोस्टर विमोचन किया गया है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई 12 जून के दिन विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके तहत फरीदाबाद सेक्टर 12 कार्यालय पर डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने बालश्रम रोकने को लेकर पहले संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर प्रोजेक्ट डायरेक्टर रुकमणी के साथ मिलकर पोस्टरों का विमोचन किया। इन पोस्टरों पर बालश्रम रोकने के लिये संदेश दिया गया है। इन पोस्टरों को पूरे शहर में लगाया जायेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई बालश्रम को लेकर बेहतर कार्य कर रही है, हम विश्व बालश्रम दिवस पर शहर के स्लम क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र और बाजारों में बालश्रम रोकने के लिये रैलियां निकालेंगे और जागरूकता अभियान चलायेंगे।

इस कार्यक्रम में डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रुकमणी, भगत प्रताप, कमलेश, शाशिबाला, नारायण, अशोक और रामफल सहित अन्य अधिकारीगढ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here