उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने किया ताजुपूर समर्पक मार्ग चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास

0
1884
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Dec 2018 : नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी व चेयरमेन विनोद चौधरी ने आज 1 करोड़ 25 लाख से खेड़ी कला से ताजुपूर सम्र्पक मार्ग चौड़ीकरण के कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमेन सुभाष वीर,बलजीत नर्वत,ताजुपूर सरपंच संजीव,बदरपुर सैद से वेदपाल फौजी,धर्मबीर पूर्व चेयरमेन,साहब सिंह पूर्व सरपंच,ज्ञासीराम पूर्व सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने देश व प्रदेश के विकास को ऐसी रफ्तार दी है जिससे की पूरा विश्व उनकी काबलियत का लोहा मानने लगा है। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग खुशहाल है और सभी मिलकर सबका साथ सबका विकास नारे को सार्थक बना रहे है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार में नई नई सड़के और पुल लोगों को मिली है जबकि कांग्रेस सरकार में सड़कों की मरम्मत तक नहीं होती थी और अंग्रजों के बना हुए पुलों से ही लोगों को गुजारा करना पड़ रहा था। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए माननीय मंत्री चौ. कष्णपाल गुर्जर कृतसंकल्प है। इस अवसर पर चेयरमेन विनोद चौधरी ने गांव की तरफ से माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि इस मार्ग के चौडा होने से लोगों को आने जाने में बहुत राहत मिलेगी और उनके समय और पैसे की भी बचत होगी। विनोद चौधरी ने कहा कि पिता- पुत्र की जोड़ी ने तिगांव के साथ साथ पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर हर बदलकर रख दी है। इस मौके पर गांव वालों ने एक सुर में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम देवेन्द्र चौधरी का तन,मन और धन से साथ देगें ताकि वो भी विधायक बनकर अपने पिता की तरह क्षेत्र कर जनता की सेवा कर सके। इस अवसर पर पंचायत मैम्बर नरेश व नरवीर, रतन, चौ.धर्मबीर, कमल सिंह, मानसिंह नंबरदार, धनवीर नरवर्त, विरेन्द्र, चौ.चरण सिंह, उदय नंबरदार, राजबीर दायमा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here